0 0 lang="en-US"> मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेशवर गौड, ने कैबिनेट मंत्री, नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर राजमार्ग की पूर्ण बहाली तक एनएचएआई के भुगतान टोल को न खोलने का आग्रह किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेशवर गौड, ने  कैबिनेट मंत्री, नितिन गडकरी को  एक पत्र लिखकर  राजमार्ग की पूर्ण बहाली तक एनएचएआई के भुगतान टोल को न खोलने का आग्रह किया

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 40 Second

कुल्लू-मनाली राजमार्ग पर  एनएचएआई के भुगतान टोल को फिर से खोलने के निश्चय को लेकर मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेशवर गौड, ने  कैबिनेट मंत्री, नितिन गडकरी को  एक पत्र लिखा है जिसमें

 राजमार्ग के सिविल कार्यों की पूर्ण बहाली तक भुगतान टोल को न खोलने का आग्रह किया है।

 उन्होंने इसके संदर्भ में पत्र के माध्यम से कहा कि जुलाई, 2023 की विनाशकारी बाढ़ के बाद कुल्लू-मनाली के बीच पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग ब्यास नदी से बुरी तरह प्रभावित हुआ और जर्जर स्थिति में पहुंच गया; बार-बार ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ वाली सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है तथा  पता चला है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डोहलू  नाला में भुगतान टोल को फिर से खोलने का इरादा रखता है। जिस निर्णय से  केवल आम जनता और दैनिक यात्रियों की परेशानियों को बढ़ावा मिलेगा । इसलिए, अनुरोध किया है कि कुल्लू मनाली राजमार्ग की पूर्ण बहाली तक इस निर्णय को स्थगित कर दिया जाए। 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version