0 0 lang="en-US"> बिजली जनित हदसो से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बिजली जनित हदसो से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 5 Second
कुल्लू 03 जुलाई।
अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत कुल्लू ने आज यहां जानकारी दी कि जल्दी ही कुल्लू जिले में बरसात शुरू होने वाली है। बरसात के दौरन कुल्लू घाटी में पेड़ गिरने, भुसखलन और बाढ़ के कारण विद्युत लाइनो को नुकसान पंहुचता है। इन क्षतिग्रस्त लाइनों से लोगों को करंट लगने का खतरा रहता है। इसलिए, सभी लोग बरसात के मौसम में अपील करते हैं बिजली जनित हदसो से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें
बिजली के खंभों और स्टे तार को छूने से बचे।बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।
नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), और संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दे । 7. यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें । 3. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर बढ़ने से बचे।
किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे ।
यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या लाइन टूट कर नीचे गिर गई
है, तो तुरंत अपने फीड़र इंचार्ज (लाइनमैन), जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय पर सुधार हों सके ।
 बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर नारी नुकसान हो सकता है।
आवश्यकता पर टोल फ्री नं. 1800 180 8060 या 1912 पर संपर्क करे।
यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे- सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो, वह पहने, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, नकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे, यदि विद्युत घात घर के अंदर नगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे। व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version