0 0 lang="en-US"> बरनोह में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बरनोह में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 58 Second

ऊना, 16 जुलाई। विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बरनोह में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए बीडीओ ऊना केएल वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतें लमलैहडी, समूर कलां, कोटला कलां अप्पर, डंगोली और अजनौली से प्रति ग्राम पंचायत छः प्रतिभागी तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिसमें राजमिस्त्री, बार बाईंडर एवं कारपेंटर को शामिल किया गया है। 
केएल वर्मा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों को पूर्ण दक्षता के साथ करना है ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रथम चरण में इन्हीं पांच पंचायत को चिन्हित किया गया है और भविष्य में विकास खंड ऊना की अन्य सभी पंचायतों में यह प्रशिक्षण विभागीय कार्यशाला के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। 
इस मौके पर कार्यशाला के नोडल अधिकारी प्रशांत शर्मा, पूजा, शिवानी, अजय कुमार पंचायत सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version