0 0 lang="en-US"> कोहलवीं की महिलाओं ने सीखा फास्ट फूड बनाना - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कोहलवीं की महिलाओं ने सीखा फास्ट फूड बनाना

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

हमीरपुर 17 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने तहसील गलोड़ के गांव कोहलवीं की महिलाओं के लिए दस दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
शिविर के दौरान 28 महिलाओं ने भेलपूरी, पानपूरी, बर्गर, चाउमीन, मोमोज, सिड्डू फ्राइड चावल, दही-भल्ला, मैक्रोन और कई अन्य व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के बाद मट्टनसिद्ध में स्थित आरसेटी के मुख्यालय में इन प्रतिभागी महिलाओं का मूल्यांकन भी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने महिलाओं को उद्यमिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। उन्हें इसके लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version