भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार करने मण्डी दिनांक आयोजन किया जाएगा।
आज दिनांक 18 जुलाई को प्रथम दिन का कार्यक्रम जवाहर नवोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पण्डोह में एक चित्रकला प्रतियोगिता , स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी छात्रों को भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल एस.डी. शर्मा ने छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और कार्यक्रम की सरहाना की।
कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे।
चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी गुंजन, कुमारी पलक और रूद्रास, स्लोगन लेखन में मास्टर अंकित ठाकुर, मिलन और कु. दीपाली ने क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मण्डी द्वारा आयोजित कार्यक्रम
Read Time:2 Minute, 0 Second