0 0 lang="en-US"> जगत सिंह नेगी ने कल्पा विकास खण्ड में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व अन्य भवनों का किया निरीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जगत सिंह नेगी ने कल्पा विकास खण्ड में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व अन्य भवनों का किया निरीक्षण

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

 19 जुलाई, 2024

राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान आज कल्पा विकास खण्ड में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व अन्य भवनों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्माणाधीन विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों की गुणवत्ता में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें तथा लंबित सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करें।
राजस्व मंत्री ने इस दौरान माँ चण्डिका कल्पा मंदिर के प्रागंण में ग्रेनाइट के पत्थर लगाने के लिए अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तहसील कार्यालय कल्पा में लोगों की सहूलियत के मद्देनजर बैठने के लिए तुरंत बैंच व कुर्सी लगाने के आदेश दिए ताकि लोग अपना कार्य आराम से करवा सकें।
कैबिनेट मंत्री ने कृषि फार्म कल्पा, देव राज नेगी स्पोटर्स मैदान कल्पा, विष्णु नारायण मंदिर नागिन कल्पा, पुलिस चौकी व न्यायिक बंदीगृह कल्पा, आईस-स्केटिंग रिंक कल्पा व सुलभ शौचालय कल्पा का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से इन सभी की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा, राजकीय मिडल विद्यालय कल्पा स्थित चीनी का औचक निरीक्षण किया तथा अध्यापकों को विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की स्मरण पुस्तिकाओं की भी जांच की तथा अध्यापकों को अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में वर्तनी में सुधार करवाने को कहा।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, जिला कृषि अधिकारी ओ.पी बंसल, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version