0 0 lang="en-US"> स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा आई. टी. आई. हमीरपुर में विश्वजनसंख्या दिवस जागरूकता श्रृंखला के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा आई. टी. आई.  हमीरपुर  में  विश्वजनसंख्या दिवस  जागरूकता श्रृंखला  के अंतर्गत जागरूकता  शिविर का आयोजन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 25 Second

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा आई. टी. आई.  हमीरपुर  में  विश्व
जनसंख्या दिवस  जागरूकता श्रृंखला  के अंतर्गत जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया I इस अवसर पर बच्चों की भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
के माध्यम से अपने – अपने संदेश प्रस्तुत किए I भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक चौहान प्रथम,   शिवानी  द्वितीय व दीक्षा            को तृतीय स्थान मिला तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अभिषेक ठाकुर प्रथम,  रुचि ठाकुर को द्वितीय व  श्वेता को तृतीय स्थान मिला l सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई l इस अवसर पर  जिला कार्यक्रम अधिकारी
डा. अजय अत्री  द्वारा बताया गया की यह दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है l इस दिवस को मनाने  का उदेश्य लोगों का ध्यान बढती हुई आबादी की
तरफ लाना है l क्योंकि भारत की आबादी दिन व  दिन बढती जा रही है उन्होंने बताया की बढती आबादी हमारे लिए हर क्षेत्र में खतरे पैदा कर रही है जिससे लोगों की आय में कमी, भूखमरी की स्थिति, गरीबी,पर्यावरण में  बदलाव,
खाद्यान्न उत्पादन की कमी, मंहगाई का बढ़ना, यह सभी बढती आबादी का परिणाम है l उन्होंने यह भी बताया कि पुरे विश्व में भारत की जनसंख्या पहले सथान पर है जो लगभग 42 करोड़ के आस पास पंहुच चुकी है l इस पर नियंत्रण
पाने के लिए हमें विभिन्न कार्यक्रम, सेमिनार और चर्चाएं आयोजित की जानी
चाहिए ताकि लोगों को इन विषयों के प्रति जागरूक किया जा सके और इसके
आलावा परिवार नियोजन, अच्छी शिक्षा, महिला शक्तिकरण, सामुदायिक प्रयास,
अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं इन सभी उपायों को अपनाकर जनसंख्या को बढ़ने से
रोका जा सकता है l

इस अवसर पर बी० सी० सी०समन्यक सलोचना ने बताया की  विश्व जनसंख्या दिवस
पर यह अभियान  24 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान कई गतिविधियों द्वारा जिले
में लोगों को जागरूक किया जा रहा है l इस अवसर संस्थान के प्रिंसिपल
सुभाष चंद शर्मा, स्टाफ के सदस्य  गीतू, मधुबाला, ज्ञानवती, मीनाक्षी
राणा, मंजुलता शर्मा, सुनीता देवी व संस्थान के 150 छात्र व छात्राएं
मौजूद रहे l

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version