0 0 lang="en-US"> आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह – अनुपम कश्यप - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह – अनुपम कश्यप

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 31 Second

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह आकर्षक और अनूठा होगा और इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें।

अनुपम कश्यप आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर 15 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आकर्षक मार्च पास्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत तथा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे जिसमें स्कूल के छात्र और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान बेहतर गुणवत्ता वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सुनिश्चित की जाए जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके।

बैठक में बताया कि पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस के जवान आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्किट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, होमगार्ड और हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड भी परेड में शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि परेड इस समारोह की शान होती है इसलिए परेड बेहद आकर्षक होनी चाहिए। 

उन्होंने अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पानी, बिजली, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख स्थानों व चौराहों पर देश भक्ति गीत प्रसारित करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए।

सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन करते हुए क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version