राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 29वीं बैठक आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्राधिकरण ने नए उद्योग स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार संबंधी 25 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इनमें लगभग 2216.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 5,027 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
प्राधिकरण द्वारा मंजूर किए गए नए प्रस्तावों में निम्नलिखित इकाइयां शामिल हैंः-
टैबलेट्स एवं कैप्सूल के उत्पादन के लिए मैसर्ज प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, गांव मखनुमाजरा, बद्दी जिला सोलन, जूस कंसन्ट्रेट के प्रसंस्करण और इंटिग्रेटिड कोल्ड एटमॉसफेरिक स्टोरेज उत्पादन के लिए मैसर्ज एग्जॉटिक फ्रूट्स कुमारसैन जिला शिमला, लिक्विड वायल लायोफिलाइजर, एम्पुल लाइन आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज पोटेंट बायोटेक लिमिटेड गांव बेलीदेयोर, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, सेब जूस कंसन्ट्रेट, विनैगर, वाइन, पेस्टिन के उत्पादन के लिए हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड शिमला (ठियोग), माल्ट स्पिरिट के उत्पादन के लिए मैसर्ज वीकेएम लिकर एलएलपी, गांव बोहलियो जोगिबन, जिला सिरमौर, टैबलेट और कैप्सूल के उत्पादन के लिए मैसर्ज स्माइलैक्स हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र, पलसारा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, माल्ट स्पिरिट और आईएमएफएल सीएल बॉटलिंग के उत्पादन के लिए मैसर्ज एडीएस स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड गांव फंडी बोदीवाला, उप-तहसील माजरा, जिला सिरमौर, प्रीफिल्ड सिरिंज, टैबलेट और कैप्सूल के उत्पादन के लिए मैसर्ज रिशलेन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र मंझोली, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, आईएमएफएल के उत्पादन के लिए मैसर्ज उब्बू इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र अंब, तहसील अंब, जिला ऊना, पफ पैनल, दरवाजे व खिड़कियांे के निर्माण के लिए मैसर्ज जियाना इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मंडयारपुर (किरपालपुर) तहसील नालागढ़ जिला सोलन और टैबलेट, कैप्सूल, तरल पदार्थ, मलहम आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज अलवेंटा फार्मा लिमिटेड यूनिट-2 औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर, तहसील नालागढ़, जिला सोलन शामिल हैं।
प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार प्रस्तावों में निम्नलिखित इकाइयां शामिल हैंः-
क्लिंकर, सीमेंट, ऊर्जा उत्पादन के लिए मैसर्ज अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड गांव सुली, तहसील अर्की, जिला सोलन, लेखन और मुद्रण सामग्री के निर्माण के लिए मैसर्ज रुचिरा पेपर्स लिमिटेड कालाअंब, जिला सिरमौर, क्लिंकर और विद्युत उत्पादन के निर्माण के लिए मैसर्ज अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, गांव रौड़ी, तहसील अर्की, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड बोतलों आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज आयोसिस रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव खेड़ा निहला, डाकघर और तहसील नालागढ़, जिला सोलन, प्रोसेस्ड फैब्रिक, ग्रिज फैब्रिक आदि के उत्पादन के लिए मैेसर्ज ऑरो टेक्सटाइल्स, साई रोड बद्दी, जिला सोलन, टफन्ड ग्लास इंसुलेटेड लेमिनेटिड ग्लास आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज थर्मोसोल ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, काला अंब, तहसील नाहन, जिला सिरमौर शामिल हैं।
टैबलेट, मीटर्ड डोज इन्हेलर, मलहम इत्यादि के उत्पादन के लिए मैसर्ज ऑक्सालिज़ लैब्स, गांव ठेड़ा, तहसील बद्दी, जिला सोलन, नेजल स्प्रे, आई ड्रॉप इत्यादि के उत्पादन के लिए मैसर्ज माया बायोटेक, गांव कौंडी, तहसील बद्दी, जिला सोलन, टैबलेट, हार्ड और सॉफ्ट जिलेटिन कैप्सूल, लिक्विड सिरप इत्यादि के उत्पादन के लिए मैसर्ज मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव ठेड़ा, तहसील बद्दी, जिला सोलन, एम्पाउल्स, शीशी, आई-ईयर-ड्रॉप्स और अन्य इंजेक्टेबल उत्पादों के उत्पादन के लिए मैसर्ज मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, गांव किशनपुरा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, पीवीसी इन्सुलेटिड वायर केबल्स इनवर्टर और यूपीएस के निर्माण के लिए मैसर्ज माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1, प्लॉट नंबर, 12, परवाणु जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल एवं लिक्विड आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज केचैट फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, गांव थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, प्रोसेस्ड फैब्रिक, ग्रिज और डाइड फैब्रिक, प्रिंट प्रोसेस्ड फैब्रिक आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज ऑरो टेक्सटाइल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई) साई रोड बद्दी, जिला सोलन, प्रोटीन पाउडर, कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड सिरप और सस्पेंशन के उत्पादन के लिए मैसर्ज तिरुपति लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, सूरजपुर, पांवटा साहिब, सिरमौर शामिल हैं।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव उद्योग आर.डी. नज़ीम, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, विशेष सचिव बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा अरिंदम चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 29वीं बैठक में 2216.93 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश एवं 25 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान
Read Time:8 Minute, 23 Second