0 0 lang="en-US"> डीसी कार्यालय परिसर में किया बलिदानी वीरों को नमन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

डीसी कार्यालय परिसर में किया बलिदानी वीरों को नमन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 34 Second
धर्मशाला, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में बलिदानी वीरों को नमन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने इस दौरान सभी कर्मचारी – अधिकारियों को देश के वीर जवानों के बलिदानों को हमेशा स्मरण करने और देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया।
शपथ के उपरांत डीसी ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग और बलिदान के चलते ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। उन्होंने देश की एकता-अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखने की बात कही।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version