0 0 lang="en-US"> कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमनः- डॉ अमित कुमार शर्मा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमनः- डॉ अमित कुमार शर्मा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 13 Second

26 जुलाई, 2024
जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में आज एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसकी की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश उन महान सपूतों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। उपायुक्त ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान हिमाचल प्रदेश के 52 सपूतों ने शहादत दी है और राज्य को वीर भूमि का दर्जा प्राप्त हुआ है। जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। उपायुक्त किन्नौर ने जिला किन्नौर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को जिसमें प्रेम भगती पत्नी शहीद नायब सूबेदार राज बहादुर शौर्य च्रक विजेता, कैप्टन पलदन ज्ञाछों शौर्य च्रक, कैपटन भाग चैन शौर्य च्रक, सेना मेडल बलवतं सिंह, कारगिल वार हीरो सूबेदार दलीप सिंह, हवलदार पदम भूषण नेगी, हवलदार अशोक कुमार, हवलदार सुभाष चन्द, नायक ज्ञान विघा नेगी, नायक मनोहर सिंह नेगी, नायक जोगी राम, नायक मान सिंह नेगी, नायक राकेश कुमार, कैप्टन महेन्द्र सिंह, वीर नारी सम्मान से सम्मानित प्रेम भगती पत्नी शहीद नायब सूबेदार राज बाहदुर, भारती लक्ष्मी पत्नी शहीद हवलदार रोहित कुमार,घनश्याम देवी माता शहीद प्रवेश कुमार, कृष्णा देवी पत्नी शहीद नायब सूबेदार प्यार चन्द नेगी, बंसती देवी पत्नी शहीद राइफलमैन सतीश कुमार को भी किन्नौरी टोपी और खतक देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित शर्मा ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को कारगिल विजय दिवस की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस, सहायक आयुक्त विजय कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version