0 0 lang="en-US"> केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में मनाया स्कूल पोषण दिवस - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में मनाया स्कूल पोषण दिवस

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय इको क्लब द्वारा “मिशन लाइफ के लिए इको क्लब एवं स्कूल पोषण दिवस मनाया गया। इस मिशन के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम‘ मुहिम शुरू की गई जिसमें विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस मिशन के तहत आज विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा विद्यालय परिसर में लगभग 50 पौधे लगाए गए एवं विद्यार्थियों ने प्रतिदिन उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। विद्यालय इको क्लब प्रभारी श्रीमती रोमा टेग्टा एवं इको क्लब सदस्य श्रीमती प्रभिता और श्रीमती रंजु देवी द्वारा विद्यार्थियों को पेड़ों का महत्व बताते हुए जीवन में इनकी उपयोगिता पर विचार प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्रकृति को संरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली ।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि प्रकृति मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रकृति का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य का परम धर्म है। एक पेड़ मां के नाम मिशन से विद्यार्थी एवं धरती माता के बीच बंधन मजबूत होगा। साथ ही इससे छात्रों का प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ेगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version