0 0 lang="en-US"> महिला सशक्तिकरण शिविर में दी भारतीय न्याय संहिता की जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

महिला सशक्तिकरण शिविर में दी भारतीय न्याय संहिता की जानकारी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 28 Second

हमीरपुर 27 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंर्तगत मिशन शक्ति संकल्प हब योजना के तहत शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के हॉल में महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें करीब 80 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला के विभिन्न विकास खंडों में 21 जून से 4 अक्तूबर तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा महिलाओं को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अलावा मिशन शक्ति के तहत चल रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इनमें मुख्य तौर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, सखी निवास, (पालना) कामकाजी महिला आवास और अन्य योजनाओं तथा अधिनियमों से अवगत करवाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हाल ही में लागू किए गए नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में विभिन्न प्रकार के अपराधों को रोकने, पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। महिलाओं पर अत्याचार, यौन अपराध, बलात्कार, ताक-झांक, पीछा करना और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे अपराध, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों, अपहरण, साइबर अपराध, बच्चों के साथ यौन अपराध और कई अन्य अपराधों से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय न्याय संहिता में प्रावधान किए गए हैं।
इस मौके पर सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप चौहान ने भी महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने संकल्प हब के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर और इसमें उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में मिशन शक्ति की जैंडर स्पेशलिस्ट वंदना और निशा, फाइनेंशियल लिटरेसी स्पेशलिस्ट नीतू, प्रदीप, साहिल और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version