0 0 lang="en-US"> वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन में जन सहभागिता महत्वपूर्ण – विधानसभा अध्यक्ष - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन में जन सहभागिता महत्वपूर्ण – विधानसभा अध्यक्ष

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 37 Second
विधानसभा  अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बहुमूल्य वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन में जन सहभागिता   अत्यंत  महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि   पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष  आज 75 वें   वृत स्तरीय वन महोत्सव के तहत चुवाड़ी के  समीप मतिहार गांव में   आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम   में  मुख्य अतिथि  भाग लेते हुए बोल रहे थे।
कुलदीप सिंह पठानिया   ने इस दौरान   आंवले का पौधा का पौधा रोप  कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया ।
विधानसभा अध्यक्ष  ने वन महोत्सव के थीम विषय ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सभी लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह  किया।
उन्होंने कहा कि  वनों के विस्तार को लेकर इस वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश में 9000 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि में पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि चंबा वन वृत्त के तहत इस वर्ष 2000 हेक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजातियों के  लगभग 16  लाख पौधे  रोपित  किए जाएंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा भविष्य की जरूरत  के अनुरूप   वनों के संरक्षण और संवर्धन से संबंधित कार्यों में  विभाग  द्वारा जन सहभागिता  को सुनिश्चित  बनाया जाना चाहिए ।
पर्यावरण संतुलन को मानवीय जीवन के लिए अनमोल बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्वच्छ हवा, पानी और स्वस्थ पारिस्थितिकी मिलती है।
विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा  कि वन अग्नि  की प्रभावी रोकथाम को लेकर किए जाने वाले उपायों में चीड़ की पत्तियों को फायर सीजन से पहले हटाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में शामिल करने के लिए मामले को केंद्र सरकार के समक्ष रखा गया है ।  उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी  चीड़ की पत्तियों पर आधारित लघु उद्योग इकाइयों के प्रोत्साहन को लेकर भी विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ।
अपने संबोधन में कुलदीप सिंह पठानिया ने  भटियात  विधानसभा क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र भी किया ।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया को वन  अरण्यपाल  अभिलाष दामोदरन  ने   शॉल-टोपी व  समृति चिन्ह  भेंट कर  सम्मानित किया।
उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए वनों का योगदान तथा वन वृत चंबा में किये जा रहे विभिन्न कार्यों  से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की ।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उनका  मौके पर समाधान किया ।
इस अवसर पर  विभिन्न विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों,   पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों,  विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण कर महोत्सव में अपना  योगदान दिया ।
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र  चाढक, स्थानीय पंचायत प्रधान बीना देवी, वन  अरण्यपाल   अभिलाष दामोदरन,एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, डीएफओ प्रोजेक्ट रामपाल , अधिशासी अभियंता पंकज राठौर तथा राकेश ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version