Read Time:1 Minute, 44 Second
चंबा,31 जुलाई
उपमंडल अधिकारी एवं अधीक्षक कारागार जिला एवं मुक्त कारागार चंबा अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई को शिमला, मंडी और धर्मशाला में कारागार सुधारात्मक सेवाएं विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा पुरुष एवं महिला वार्डरों के 91 पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी कारागार विभाग की वेबसाइट admission.nic.in/hpprisons/ पर अपलोड कर दी गई है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी अनंतिम उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां ,अनुरोध अनंतिम उत्तर कुंजी के साथ संलग्न प्रपत्र पर स्वंय अथवा अपनी पंजीकृत ईमेल के माध्यम से 3 अगस्त सायं 5 बजे तक विभाग की सरकारी ईमेल dg-prison-hp@nic.in पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर कुंजी के संदर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपत्तियों व अनुरोध ही स्वीकार किए जाएंगे।
3 अगस्त सायं 5 बजे के बाद इस संदर्भ में कोई भी आपत्ति व अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएंगे।