0 0 lang="en-US"> मलाणा परियोजना- 2 से इंजीनियर सौरव शर्मा एवं विशाल पांडे तथा ऑपरेटर डोला सिंह एवं वेंकटेश तथा सर्च शाफ्ट से ऑपरेटर टीकम राम एवं श्री देव् को रेस्क्यू किया गया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मलाणा परियोजना- 2 से इंजीनियर सौरव शर्मा एवं  विशाल पांडे  तथा ऑपरेटर डोला  सिंह एवं वेंकटेश  तथा सर्च शाफ्ट से ऑपरेटर टीकम राम एवं श्री देव्   को रेस्क्यू किया गया

Spread the Message
Read Time:53 Second
सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज मणिकर्ण घाटी  के  मलाणा परियोजना- 2  का  दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा  लिया। उन्होंने कहा कि कहा प्रशासन और सरकार पूरी तरह सतर्क, मुस्तैद एवं क्रियाशील है। नुकसान का आकलन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सीआर आई ऍफ़ के अंतर्गत फ्लड मिटीगेशन  के कार्य के चलते मणिकरण रोड में जो डंगे लगे हैं,सड़कों का डंगे लगने से बचाव हुआ है जिसके कारण सड़कों की स्थिति इतनी सही है कि तोष तक यातायात सुचारू रूप से चल रहा है,  इस कार्य  पर 38 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version