0 0 lang="en-US"> पालमपुर की बेटी को पुणे में अवार्ड से सम्मानित किया गया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पालमपुर की बेटी को पुणे में अवार्ड से सम्मानित किया गया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 28 Second

पालमपुर की बेटी  डॉक्टर  श्वेता सूद   को पशु चिकित्सा में उनके अतुल्य योगदान के लिए   इंडिया इंटरनैशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 में” बेस्ट  इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन अवार्ड 2024″ से  सम्मानित किया गया /

गत रात्री  पुणे में  आयोजित  इंडिया इंटरनैशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 के   समापन समारोह में उन्हें  यह प्रतिष्ठित  पुरस्कार  प्रदान किया  गया / उन्हें यह पुरस्कार पशु विज्ञानं  में अनुसन्धान के माध्यम से पशुओं में बेहतर पौषण , पशु फीड की  गुणबत्ता  और पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े बिभिन्न  मुद्दों पर अनुसन्धान  के लिए दिया गया /

डॉक्टर  श्वेता सूद मुलत काँगड़ा जिला के पालमपुर से सम्बन्ध रखती हैं और पालमपुर  में उनकी आरम्भिक शिक्षा के बाद उन्होंने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के  वेटेरिनरी और एनीमल साइंस कॉलेज से 2007 में मास्टर्स डिग्री ग्रहण की / उन्होंने इण्डियन  इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकत्ता से सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम की डिग्री हासिल की / उन्होंने अपना कैरियर राज्य सरकार में पशु चिकित्स्क के रूप में शुरू किया तथा बाद में  बेहतर  कैरियर की तलाश में  उन्होंने  कॉर्पोरेट सेक्टर  

ज्वाइन किया / बह इस समय एनीमल हेल्थ  केयर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित कंपनी ज़मीरा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं /

उसका परिवार मुलत पालमपुर में रहता है और बह अपने पति और बेटे  के साथ पुणे में रहती हैं  तथा यहीं उनका कार्य क्षेत्र भी है /

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version