0 0 lang="en-US"> आठवीं, दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण भी अप्रेंटिसिव ट्रेनिंग के लिए पात्र - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

       आठवीं, दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण भी अप्रेंटिसिव ट्रेनिंग के लिए पात्र  

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 38 Second

14 वर्ष न्यूनतम आयु करें आनलाइन आवेदन
धर्मशाला, 05 अगस्त। नेशनल अप्रैटिशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आई0टी0आई युवा हि0प्र0 में स्थित विभिन सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों उद्योगो में में अप्रैटिशिप ट्रेनिंग कर सकते हैं इस के लिए इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट अप्रैटिशिपइंडिया डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना अॅानलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु लगने हेतू पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी आईटीआई दाड़ी के प्रिंसिपल राजेश पुरी ने देते हुए बताया कि  आप्रेंटिस ट्रेनिंग 6 माह से 3 वर्ष होती हैंए साथ में रू 5000 से  9000 तक स्टाइफण्ड का प्रावधान भी होता हैं एवं प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा उतीर्ण होने पर भारत सरकार की और से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैंए जोकि राजकीयध् निजी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार प्राप्त करने हेतू मान्य होता है। वोकेशनल ए डिप्लोमा ए डिग्री के इच्छुक प्रशिक्षु नैट्स डाॅट एजुकेशन डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना अॅानलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की ईमेल] मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि सभी सूचनाएॅ उम्मीदवार की ईमेल व मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती हैं। इसके अलावा इस स्कीम की सारी जानकारी ऊपर बताए वैब पोर्टल में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिये संस्थान के दूरभाष न0 01892.223182 पर संपर्क कर सकते है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version