0 0 lang="en-US"> हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कुल्लू में सांस्कृतिक रैली का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कुल्लू में सांस्कृतिक रैली का आयोजन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 46 Second

कुल्लू 12 अगस्त  जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने  जानकारी दी कि   9-15 अगस्त, 2024 तक पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर पर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इसी कड़ी में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों की हर घर तिरंगा थीम पर रैली देव सदन से प्रारंभ कर कला केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल व उपायुक्त कार्यालय होते हुए देव सदन तक निकाली गई । रैली प्रारंभ होने से पूर्व सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को अपने घर में तिरंगा फहराने की शपथ सुनीला ठाकुर ने दिलाई तथा हर घर तिरंगा गीत का प्रदर्शन किया गया । रैली के उपरांत देव सदन के प्रांगण में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत व कुल्लवी लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लोक संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों द्वारा एकता गीत प्रस्तुत किया गया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version