0 0 lang="en-US"> शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन खेल गतिविधियों में बच्चों का जोश, पारंपरिक खेलों से हुआ परिचय - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन खेल गतिविधियों में बच्चों का जोश, पारंपरिक खेलों से हुआ परिचय

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 16 Second

भोटा, 12 अगस्त 2025: पी० एम० श्री० १०+१० मा० पाठशाला भोटा में शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आज बच्चों ने खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिला। इन खेल गतिविधियों का आयोजन स्कूल के अध्यापकों की देख-रेख में किया गया, जिसमें बच्चों की सुरक्षा और खेल भावना का विशेष ध्यान रखा गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती सनम् जी ने बच्चों को खेल के महत्व के साथ-साथ पारंपरिक खेलों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने गुल्ली डंडा, केंचे, और लट्टू घुमाने जैसे पुराने और प्राचीन खेलों का महत्व समझाया और बच्चों को इन खेलों की बारीकियों से परिचित करवाया। प्रधानाचार्या का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक और पारंपरिक खेलों के बीच संतुलन बनाना था, जिससे उनकी खेलों के प्रति रुचि और बढ़ सके।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार के साथ-साथ मंजुला भारती, शकुन्तला शर्मा, संजीव कुमार, संदीप कुमार, कमलेश कुमारी, और कुलदीप चंद जैसे सम्मानित अध्यापक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया।

शिक्षा सप्ताह के इस अनूठे आयोजन ने बच्चों को न केवल खेलों के प्रति आकर्षित किया, बल्कि उन्हें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ा। यह गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version