0 0 lang="en-US"> बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मन्त्री यादविंदर गोमा ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड की ली सलामी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मन्त्री यादविंदर गोमा ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड की ली सलामी

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 15 Second

बिलासपुर 15 अगस्त 2024

बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आयुष, युवा सेवाएं खेल, कानून एवं विधि परामर्शी मन्त्री यादविंदर गोमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाएं देते हुए देश की आजादी से लेकर विभिन्न युद्धों में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उन्हें नमन किया उन्होंने बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले वीरता पुरस्कारों से सम्मानित वीर जवानों व शहीदों को भी याद किया।

उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश दूसरे पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभरा है प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हिमाचल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और आने वाले 10 वर्षों में देश के सबसे अमीर राज्यों की सूची में शामिल हो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भर्तियों में पारदर्शिता लाना सुनिश्चित किया है। प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों और महिलाओं को सहारा देने का संकल्प लिया है और इस योजना के अंतर्गत 6000 बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये प्रदान किया जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया है जिससे प्रदेश के 136000 से अधिक कर्मचारी और उनके लाखों परिजन लाभांवित हुए हैं। प्रदेश सरकार ने 680 करोड रुपए की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना शुरू किया है जिसमें ई टैक्सी खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हम उन्नति योजना भी लागू की है इसके अंतर्गत 50000 किसानों को शामिल करने के लिए 2600 कृषि समूह को भी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम शुरू शुरू करने की गारंटी को पूरा किया है। शिक्षा और रोजगार को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आधुनिक पाठ्यक्रम जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस मशीन लर्निंग इंटरनेट ऑफ थिंग्स ड्रोन ट्रेंनिंग आदि शुरू किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम केयर योजना के दुरुपयोग के कई मामले सरकार के सामने आए हैं जिसके चलते 147 प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को अपग्रेड कर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाएगी जिसमें 6—6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने कैंसर के मरीजों के लिए फ्री इलाज और मुफ्त में दवाइयां प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क और सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बना रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को ₹32 से बड़ा कर 45 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध को 47 रुपए से बढ़कर 55 रुपए प्रति लीटर किया है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी पहल करते हुए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत प्रदेश में 6 ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे राज्य सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया परियोजना के लिए हस्ताक्षर ज्ञापन किया जिसमें 4000 करोड रुपए का निवेश होगा और लगभग 3500 से अधिक लोगों रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के आहार में 33 करोड़ 75 लख रुपए की लागत से पर्यटक परिसर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खान एन को रोकने तथा वैज्ञानिक खनन के माध्यम से प्रदेश के राजस्व में वृद्धि के लिए हिमाचल प्रदेश माइन्स एंड मिनरल पॉलिसी 2024 लिए है।

कार्यक्रम से पहले मुख्यातिथि ने चंगर स्थित शहीद स्मारक में रणबांकुरो को नमन करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत मंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान यहां पर मौजूद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस केडेट्स द्वारा एकाएक मंत्री को सलामी दी गई। सभी केडेट्स व पुलिस जवानों ने मंत्री को सलामी दी और मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति और स्थानीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version