0 0 lang="en-US"> राजस्व मंत्री ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ का किया निरीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राजस्व मंत्री ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ का किया निरीक्षण

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 38 Second

21 अगस्त, 2024
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ का औचक निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर महाविद्यालय की समस्याओं को सुना व जल्द उनके निपटारे का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण किया तथा क्लास रूम को आधुनिक एवं बेहतर बनाने का आश्वासन दिया ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके।
राजस्व मंत्री ने महाविद्यालय के शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की और छात्राओं के लिए छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत किया है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू दुर्गम क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है जिससे निर्धन एवं शोषित वर्गो को लाभ मिल रहा है।
जगत सिंह नेगी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि जिला के हर वर्ग के युवाओं – युवतियों को बेहतर उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उत्तम चन्द, अधिशषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सैन, महाविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version