0 0 lang="en-US"> स्कूली विद्यार्थियों की हिन्दी विषय पर प्रतियोगिता 6 सितम्बर को - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्कूली विद्यार्थियों की हिन्दी विषय पर प्रतियोगिता 6 सितम्बर को

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 51 Second

मंडी, 22 अगस्त। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी द्वारा 6 सितम्बर को संस्कृति सदन, मंडी में स्कूली छात्रों की हिन्दी विषय पर जिला स्तरीय भाषण, निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय कामकाज तथा स्कूलों व महाविद्यालयों की युवा पीढ़ी तक हिन्दी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 
    उन्होंने बताया कि हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘तकनीकी युग में हिन्दी भाषा’ तथा ‘हिन्दी का वर्तमान और भविष्य’, हिन्दी निबंध लेखन का विषय ‘भारत का गौरव हिन्दी’ तथा ‘आधुनिक शिक्षा पद्धति में हिन्दी की दशा एवं दिशा’ जबकि हिन्दी प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विद्यालय स्तरीय प्रश्नोतरी के लिए हिन्दी साहित्य तथा हिन्दी व्याकरण के आधार पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। 
    उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इन प्रतियोगिताओं में सभी का भाग लेना अत्यन्त जरूरी है, इसलिए इच्छुक पाठशाला 4 सितम्बर 2024 तक अपने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के तीन विद्यार्थियों के नाम भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला कार्यालय,मंडी में भेजना सुनिश्चित करें। विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा जो कि 12 सितम्बर को गेयटी थियेटर शिमला मंे आयोजित होगी ।
    अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-223315 तथा 9857065800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version