आज दिनाक 22/08/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी डॉ आर
के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत ज़िला स्तरीय
राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन गौतम गर्ल कॉलेज में किया गया l जिस की
अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा की गई l
इस मौके पर भाषण, पोस्टर , मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का
आयोजन भी किया गया जिन में छात्रों ने एड्स, नशे आदि से सम्बन्धी
जानकारियाँ अपनी -2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की l
भाषण प्रतियोगिता में सौरव धीमान को प्रथम, मोहित शर्मा को द्वितीय व
शगुन को तृतीय पुरस्कार मिला ! पोस्टर मेकिंग में अंकिता व दरबिका को
प्रथम, अमन शर्मा तथा कार्तिक को द्वितीय व अर्पित और आरती को तृतीय
पुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ग्रुप को प्रथम, अंजलि
ठाकुर ग्रुप को द्वितीय व दिव्या ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे ! मेहंदी
प्रतियोगिता में शिल्पा को प्रथम, शिवानी को द्वितीय व गरिमा को तृतीय
तृतीय पुरस्कार मिला l
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा एच् आई बी
– एड्स, नशे,युवाओ की समस्याओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी !
उन्होंने कहा की युवा देश भविष्य है, युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए,
उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे
,अच्छी नींद लें ! इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश गौतम, संस्थान
के प्रिंसिपल डॉ. विजय शर्मा , स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यक
सलोचना, बंदना, कंचन तथा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !