उपायुक्त राज्य कर व आबकारी, जिला ऊना, श्री विनोद सिंह डोगरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 16-08-2024 से 22-08-2024 तक ‘करदाता संवाद अभियान’ सभी वृतों में मनाया गया I यह कार्यक्रम दिनांक 16.08.2024 अम्ब वृत्त, 17.08.2024 मेहतपुर वृत्त-I, 20.08.2024 मेहतपुर वृत्त-II, 21.08.2024 गगरेट वृत्त में मनाया गया I
दिनांक 22-08-2024 को ‘करदाता संवाद अभियान’ कार्यक्रम ऊना मुख्यालय में आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में जिला ऊना के करदाताओं, विभिन्न व्यापार मण्डलों, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों तथा अकाउंटेंट/चार्टर्ड अकाउंटेंट ने उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लिया I इस मौके पर श्री सुमेश शर्मा, श्री राकेश कैलाश, व्यापार मण्डल हिमाचल प्रदेश, श्री प्रिंस राजपूत, श्री ब्रिजेश कुमार, कत्था उद्योग एसोसिएशन तथा श्री शिव दत्त वशिष्ट, प्रेसिडेंट, डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन, ऊना उपस्थित रहे I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशील राणा, मण्डल वन अधिकारी ऊना व श्री सुख देव शर्मा, सेवानिवृत उपायुक्त राज्य कर व आबकारी रहे I
कार्यक्रम के दौरान जीएसटी अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई Iइस कार्यक्रम में करदाताओं व अन्य प्रतिभागियों द्वारा जीएसटी तथा अन्य करों से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए I करदाताओं को आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया I इसके साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा कराधान से सम्बंधित सुझाव दिए गए जिसके लिए उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके सुझाव आगामी कार्यवाही हेतु सरकार के भेजे जायेंगे I