0 0 lang="en-US"> “कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए घर-घर सत्यापन अभियान शुरू” - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

“कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए घर-घर सत्यापन अभियान शुरू”

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 12 Second
कुल्लू 23 अगस्त। 2024
 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरसंख्याण अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशानुसार 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटिरहित व अद्यतन बनाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र की सभी 157 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों में पहले से विद्यमान प्रविष्टियों का दिनांक 20 अगस्त, 2024 से 8 सितम्बर, 2024 तक सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान 01 अक्तूबर, 2024 तक 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के छूट गए नामों को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाएगा तथा 01 अक्तूबर, 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं की सूची बनाने, दोहरे पंजीकृत / मृत / स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त करने, फोटोयुक्त मतदाता सूची में विद्यमान मतदाताओं की खराब व धुंधली फोटो को अ‌द्यतन रंगीन फोटो से परिवर्तित करने, दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, मतदान केन्द्र भवन की फोटो व अन्य जानकारी अपलोड करने व मतदान केन्द्रों की जनसंख्या की जानकारी प्राप्त करने से सम्वन्धित कार्य किया जा रहा है।

 

अतः समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी अपील की जाती है कि वे 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर अपने-अपने दलों से सम्बन्धित बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करके उन्हें उपरोक्त कार्य हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान सहयोग प्रदान करने के निर्देश जारी करें ताकि फोटो युक्त मतदाता सुचियों के शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके ।

 

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध मतदाताओं से अनुरोध है की वो उक्त अवधि के दौरान सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ सहयोग करें और उनको वांछित सूचना  दें जिससे मतदाता सूची को बनाया जा सके इसके अतिरिक्त मतदाता सम्बंधित मतदान केन्द्र की फोटो रहित मतदाता सूची को ऑनलाइन https://electionhp.gov.in/pscd/PDFeroll.aspx डाउनलोड कर उसमें अपना व अपने अपने परिजनों के नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं। सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-6 में आवेदन https://voters.ecl.gov.in कर सकते हैं। मतदाता सूची में पहले से दर्ज नाम को हटाने के लिए फॉर्म-7 में आवेदन तथा वर्तमान मतदाता सूची में सम्बन्धित प्रविष्टियों जैसे नाम, उम्र / जन्म तिथि, फोटो, वर्तमान पते में सुधार करने या वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नाम को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर ही किसी अन्य मतदान केन्द्र में स्थानांतरित करने के लिए प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version