कुल्लू 23 अगस्त। पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम, के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया गया।
बैठक में कुल्लू वैली अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ के पंजीकरण को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हरिहर अस्पताल मनाली में नए रेडियोलॉजिस्ट के पंजीकरण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आनी में डा राजेश राणा को प्रशिक्षण उपरांत रेडियोलॉजी का कार्य करने के निवेदन पर
भी स्वीकृति प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पंवार ने कहा कि जिले के निजी स्वास्थ्य संस्थानों अथवा क्लीनिकों में अल्ट्रासाउंड मशीनों के कार्यों पर हर समय कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि लिंग का पता लगाने के लिए इनका दुरुपयोग न हो सके।
बैठक में की अध्यक्षता डॉ तेनजिन ने की , बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनु शर्मा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, गैर-सरकारी सदस्यों में मोनिका ठाकुर, आलमी देवी, तथा मीरा राणा उपस्थित रहे।