0 0 lang="en-US"> नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा पर्यटन विकास के परियोजना प्रस्ताव पर बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा पर्यटन विकास के परियोजना प्रस्ताव पर बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 38 Second

चंबा, 27 अगस्त

 

उपायुक्त मुकेश  रेपसवाल की अध्यक्षता में आज नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा  ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी पर्यटन विकास को लेकर  तैयार किए गए परियोजना प्रस्ताव पर ज़िला सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा विशेष रूप से उपस्थित   रहे ।

मुकेश  रेपसवाल ने नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा चंबा विकासखंड के   तीन  क्लस्टरों के तहत चयनित 45  ग्राम पंचायतों में समावेशी पर्यटन विकास एवं स्थाई पारिस्थितिकी पर्यटन (सस्टेनेबल इको टूरिज्म)  विकास को लेकर तैयार  किए गए परियोजना प्रस्ताव  की विस्तृत समीक्षा के पश्चात  प्रथम चरण के कार्यों को शुरू करने के लिए  समृद्ध संभावनाओं  वाली ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण कार्य   पुनः करने को कहा ।

उपायुक्त ने  संस्था प्रतिनिधियों को चंबा ज़िला  प्रशासन एवं  सभी संबंधित विभागों  की और से सहयोग का आश्वासन  दिया। साथ में उन्होंने   ज़िला की  संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र  के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाने को भी निर्देशित किया ।

मुकेश  रेपसवाल ने संस्था के परियोजना प्रस्ताव  के अंतर्गत वित्त पोषण के लिए भारत सरकार एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत  विभिन्न कंपनियों में परियोजना प्रस्ताव  भेजने के लिए संबंधित विभाग का सहयोग करने को  कहा।

इससे पहले नॉट ऑन मैप संस्था की ओर से  कुमार  अनुभव तथा सचिन कुमार ने परियोजना प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन माध्यम से  रखी।

अर्थशास्त्री ज़िला विकास विभाग  विनोद कुमार तथा नॉट ऑन मैप से मनुज शर्मा ने बैठक में हिस्सा लिया ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version