0 0 lang="en-US"> हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second

मंडी, 28 अगस्त। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा इस वर्ष 27 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में 27 अगस्त को मंडी जिला के नोडल युवा क्लबों व खंड युवा स्वयंसेवकों द्वारा जिला के सभी विकास खंडों में सफाई अभियान चलाया गया जबकि 28 अगस्त को नोडल क्लबों/युवा क्लबों व खिलाडि़यों के सहयोग से जिला के सभी विकास खंडों में पौधरोपण किया गया। यह जानकारी युवा सेवा एवं खेल अधिकारी दिप्ती वैद्य ने दी।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 29 अगस्त को विकास खंडों में विभिन्न खेलों सहित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पड्डल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वह जहां भी हैं, खेल दिवस के दिन अपनी फिटनेस के लिए कोई न कोई खेल गतिविधि अवश्य करें ताकि शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के संवर्धन के लिए खेल प्रसंग सार्थक हो सके।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version