0 0 lang="en-US"> घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं बीएलओ: अमरजीत सिंह - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं बीएलओ: अमरजीत सिंह

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 40 Second

हमीरपुर 29 अगस्त। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की अशुद्धियों को दुरुस्त करने तथा इनके नवीनीकरण के लिए 20 अगस्त से 8 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दुरुस्त करने के लिए प्रारूप-8 भर रहे हैं। एक अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य लोगों के नाम दर्ज करने के लिए प्रारूप-6 और प्रारूप-8 भरे जा रहे हैं। ये अधिकारी अगले वर्ष की पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे भावी मतदाताओं की पहचान करके उनकी सूची भी तैयार कर रहे हैं।
अमरजीत सिंह ने बताया कि किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके मतदाताओं, मृतकों और दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से हटाने के लिए प्रारूप-7 के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। अगर किसी दिव्यांग मतदाता की पहचान मतदाता सूची में पहले से दर्ज नहीं है, तो उसकी जानकारी बूथ लेवल अधिकारी प्रपत्र-8 पर एकत्रित कर रहे हैं तथा मतदान केंद्र भवन की फोटो व अन्य जानकारी अपलोड कर रहे हैं। मतदाता सूचियों में मतदाताओं की धुंधली या खराब फोटो की जगह रंगीन फोटो भी अपलोड की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मतदाताओं के सत्यापन के दौरान बूथ लेवल अधिकारी को अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें तथा इनमें सभी पात्र लोगों के नाम शामिल किए जा सकें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version