0 0 lang="en-US"> माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 के लिए ऑडिशन आरंभ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 के लिए ऑडिशन आरंभ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

ऊना, 2 सितंबर. माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन अंब कॉलेज के सभागार में आरंभ हो गए हैं। पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया और सुरीले साजों पर अपनी स्वर लहरियां बिखेरीं।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऑडिशन 2 से 4 सितंबर तक अंब कॉलेज के सभागार में लिए जाएंगे। नामी कलाकारों के अलावा बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को ऑडिशन से छूट रहेगी। इसके अलावा अन्य सभी को महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए ऑडिशन में भाग लेना होगा।
यहां करें आवेदन
ऑडिशन में भाग लेने के लिए कलाकार एसडीएम कार्यालय अंब में आवेदन कर सकते हैं। ईमेल पते ेीतपबीपदजचनतदपउंीवजेंअ2024/हउंपसण्बवउ पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं। ऑडिशन के लिए मौके पर भी ओवदन सौंपा जा सकता है।
इसके अलावा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एक विशेष स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। इसमें माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास के साथ-साथ ऊना जिले की समृद्ध परंपराओं, धरोहरों, और साहित्यिक विरासत पर आधारित लेख प्रकाशित किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति अपने लेख 7 सितंबर तक उपरोक्त ईमेल पते पर भेज सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version