0 0 lang="en-US"> खाद्यान्नों के परिवहन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खाद्यान्नों के परिवहन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 26 Second

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के 12 थोक गोदामों पर वर्ष 2022 में दो वर्ष हेतु निविदा आमन्त्रित की गई थी, जिसकी अवधि पूर्ण होने के फलस्वरूप इन गोदामों पर खाद्यान्नों के परिवहन/ढुलान कार्य (Door Step Delivery) व मजदूरी कार्य (लोडिंग व अनलोडिंग) के लिए ऑनलाईन निविदा आमन्त्रित की गई है, यह निविदा ऑनलाईन पोर्टल https://hptenders.gov.in पर 24 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे तक भरी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार चिड़गांव, शनान, चैपाल, नेरवा, नारकण्डा, कुपवी, रामपुर व टिक्कर में उनके साथ सम्बद्ध उचित मूल्य की दुकानों तक Door Step Delivery के कार्य के लिए निविदा आमन्त्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार नेरवा, चैपाल, ठियोग, भट्ठाकुफर, शनान, ननखड़ी, रोहडू व टिक्कर में मजदूरी कार्य (लोडिंग व अनलोडिंग) के लिए भी निविदा आमन्त्रित की गई है। यह निविदा 24 सितम्बर, 2024 को सांय 3 बजे उनके कार्यालय में खोली जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त निविदाओं का विवरण गोदामवार संक्षिप्त में उपरोक्त पोर्टल में दिया गया है, उक्त निविदाओं के सम्बध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नम्बर 0177-2657022 पर सम्पर्क कर सकते है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version