Read Time:1 Minute, 26 Second
धर्मशाला, 4 सितम्बर। परिवार रजिस्टर डाटा बेस तैयार करने के लिए धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। धर्मशाला नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्वेक्षण के लिए गठित टीम का सहयोग कर अपने परिवार को रजिस्टर करवाएं तथा जल्द से जल्द परिवार के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने वार्ड पार्षद से सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला नगर निगम के वार्ड 1 से 17 में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण का कार्य 15 फरवरी, 2024 से आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निदेशक शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी वार्डों का सर्वेक्षण कार्य 30 सितम्बर, 2024 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि अगर किसी के भी परिवार का रजिस्ट्रेशन 30 सितम्बर, 2024 तक पूरा नही हुआ तो उसके बाद जुर्माना भरना पड़ेगा।