Read Time:3 Minute, 54 Second
कुल्लू 05 सितंबर।
हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर 4 सितम्बर, को देवसदन, कुल्लू में स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन।
प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को गेयटी थियेटर शिमला में 12 सितम्बर,2024 से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा: सुनीला ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी कुल्लू।
भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में 4 सितम्बर, को देवसदन, कुल्लू के सेमीनार हॉल में तीन चरणों में जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनीता, रा.व.मा.पा. पीज ने प्रथम, हर्षिता, कुल्लू वैली स्कूल ने द्वितीय, सृष्टि,रा.व. मा. पा. कन्या सुलतानपुर व दिशमीत ठाकुर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने तृतीय, निशा, ब्रह्मर्षि निकेतन रघुनाथपुर, वैभव ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल जरड, प्राचंल, स्नोर वैली स्कूल बजौरा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।
हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका गौड़, भारत-भारती स्कूल – ढालपुर ने प्रथम, उरवी ठाकुर, रा.व.मा.पा. पीज ने द्वितीय, प्रतिष्ठा वालिया, एल.एम.एस. -ढालपुर व श्रेया शर्मा ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल जरड ने तृतीय, दीया ठाकुर, कुल्लू वैली स्कूल रामशीला व अनामिका, रा.व.मा.पा. बरान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।
भाषण प्रतियोगिता में ऋधिमा ठाकुर, एल.एम. एस. – ढालपुर ने प्रथम, स्नेहा ठाकुर, रा.व.मा.पा. कन्या सुलतानपुर ने द्वितीय, गुंजन राठौर, स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा ने तृतीय, जपदीप कौर रा.वमा.पा. भूंतर व वंशिका रा.व.मा.पा. सारी भेखली ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि इन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को गेयटी थियेटर शिमला में 12 सितम्बर,2024 से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा।
इन प्रतियोगिता में डॉ. दयानन्द गौतम सेवानिवृत प्रवक्ता हिन्दी, श्रीमती डॉ उरसेम लता प्राचार्य रा.महाविद्यालय पनारसा, डॉ खेमचन्द, प्रवक्ता रा. महाविद्यालय कुल्लू व जय प्रकाश शर्मा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, कुल्लू निर्णायक के रूप में मौजूद रहे ।