0 0 lang="en-US"> नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति  की बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 17 Second

कुल्लू 05 सितम्बर ।

नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति  की बैठक आज बहुउद्देश्यीय  भवन के सम्मेलन कक्ष में  आयोजित  की गई जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने की । उन्होंने  जिले को नशा मुक्त करने के लिए अभियान से जुड़े सभी विभागों से आपसी तालमेल व सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने  कहा कि नशे की आदत न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अभिशाप है।  इस बुराई को सभी के सहयोग से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने गैर सरकारी संस्थाओं को भी कुल्लू को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि इस बुराई को केवल सरकारी एवं सामुदायिक समन्वित  प्रयासों से ही समाप्त  किया जा सकता है,  इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा ताकि हम युवाओं को नशे की आदत से दूर रख सकें।  बैठक में बताया गया कि  महिला नशा उन्मूलन केंद्र भुंतर  में जो कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, उसका दूरभाष नंबर 01902-356136 है,  जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा निवारण संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक उपमंडल में  हॉटस्पॉट चिह्नित कर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें नेहरू युवा केंद्र, सहभागिता, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला भाषा अधिकारी कार्यालय व प्रशिक्षित अध्यापक लोगों को जागरूक करेंगे ।  उन्होंने  कहा कि संकल्प अभियान के तहत हर महीने प्रत्येक उपमंडल में स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षण संस्थानों में नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों जागरूक किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय मेलों में भी आयोजित किए जाएंगे। ताकि लोगों को नशे की बुराई के प्रति जागरूक किया जा सके। बैठक में वर्ष 2024 -25 के लिए भी एक्शन प्लान पर चर्चा कर मंज़ूरी दी गई   बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने किया , बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान,  सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी, ब्रह्माकुमारी, आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्वयंसेवी भी  उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version