ऊना, 11 सितम्बर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, सिलाई कला, सरफेस आर्नामेंटेशन टैक्नीक में प्रशिक्षण दिया जाता है। इन कोर्सों के लिए संस्थान स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 30 सितंबर, 2024 तक चलेगी। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि इन सभी प्रशिक्षणों कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए कोई भी ऊपरी आयु सीमा नही है। घरेलू कामकाज करने वाली महिलाएं भी यह प्रशिक्षण ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार के पास 10वीं पास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। पात्र उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर मूल प्रमाण पत्रों व 3420 रूपये फीस सहित प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि संस्थान में इन कोर्सों में दाखिला पाने के लिए कुछ सीटें ही शेष हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 01975-227305, 94634-17955 और 94595-71561 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
महिला आईटीआई ऊना में विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी
Read Time:1 Minute, 31 Second