0 0 lang="en-US"> ऊना के पांचों विस क्षेत्रों में होंगे हिमाचल की स्थापना के 75 वर्षों पर कार्यक्रमः गर्ग - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ऊना के पांचों विस क्षेत्रों में होंगे हिमाचल की स्थापना के 75 वर्षों पर कार्यक्रमः गर्ग

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 15 Second
ऊना, 24 जुलाई 2022- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज जिला ऊना में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक समारोह आयोजित किया जाएगा तथा जिला ऊना की पांचों विस क्षेत्रों में भी समारोह होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत 1 अगस्त 2022 को भरमौर से होगी तथा 20 अगस्त 2022 तक यह समारोह आयोजित किए जाएंगे। इन समारोहों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश व केंद्र सरकार के अन्य मंत्री मुख्यतिथि होंगे। समारोह स्थल पर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जहां पर आजादी के पश्चात हिमाचल प्रदेश में हुए अथाह विकास के सफर को दर्शाया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन दो कार्यक्रम होंगे तथा इन कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें 5000 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होंगे। उन्होंने सभी विभागों को इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
13-15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में प्रदेश भर में आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11-15 अगस्त तक प्रदेश के सभी हिस्सों में स्थानीय युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आम नागरिकों के सहयोग से प्रभात फेरियों का आयोजन होगा, जिनके माध्यम से राष्ट्रभक्ति की गाथाओं को गाकर आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेंद्र गर्ग का स्वागत किया और कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ऊना जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश स्थापना की स्थापना के 75 में वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य समारोहों का आयोजन किया जाएगा तथा सभी समारोहों के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था प्रबंधन होगा। राघव शर्मा ने बताया कि प्रत्येक समारोह के लिए 5000 लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी।
इस अवसर चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित शर्मा, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजु बहल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना राजेश कुमार कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version