0 0 lang="en-US"> विधायक सुदर्शन बबलू ने डीसी जतिन लाल संग लिया माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की तैयारियों का जायजा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विधायक सुदर्शन बबलू ने डीसी जतिन लाल संग लिया माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की तैयारियों का जायजा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 53 Second

ऊना, 13 सितंबर. चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने उपायुक्त जतिन लाल के साथ शुक्रवार को मेला मैदान अंब का दौरा कर माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। हिमाचल प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य से पहली बार आयोजित हो रहा यह महोत्सव 26 से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा।
इस मौके पर विधायक सुदर्शन बबलू ने प्रशासन द्वारा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल जिले के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों के लिए भी नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से राज्य सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नई दिशा देने के लिए तत्पर है, और यह महोत्सव उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विजन को साकार करने के लिए तत्पर है और महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं होंगी । इसके अलावा लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए  विभिन्न विभाग विकास प्रदर्शनी लगाएंगे। 
इस दौरान अंब के एसडीएम सचिन शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version