0 0 lang="en-US"> उपायुक्त ने किया राज्यस्तरीय वामनद्वादशी मेले का शुभारंभ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपायुक्त ने किया राज्यस्तरीय वामनद्वादशी मेले का शुभारंभ

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 16 Second


उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज जिला सिरमौर के सराहां में आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान वामन देव की विधिवत पूजा अर्चना की तथा हवन में भाग लिया।

उपायुक्त ने राज्य स्तरीय मेले के शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को वामन द्वादशी मेले की बधाई देते हुए कहा की सराहां का यह राज्य स्तरीय मेला अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है। दशकों से सारा जनपद वामन द्वादशी मेले का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ करता आ रहा है।

उन्होंने कहा की इस मेले में आस पास के क्षेत्रों के अलावा दूर दूर से लोग इस मेले में भाग लेते है , जिस कारण सांस्कृतिक एवम सामाजिक विचारों का आदान प्रदान होता है। यहां लोग व्यापारिक काम भी करते थे जिससे लोगों की आर्थिकी को संबल प्रदान होता है। मेले के दौरान खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है तथा संध्या के समय लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि भगवान विष्णु के वामन अवतार के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक मेला अपने साथ समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास समेटे हुए है।

उपायुक्त ने तीन दिवसीय मेले के दौरान चलने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का भी शुभ आरंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों, संवय सहायता समूह व स्थानीय लोगों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।

इसके उपरांत, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल आर वर्मा ने भगवान वामन देव की पालकी को कंधा दिया। इस दौरान मंदिर से खंड विकास कार्यालय, नए बस स्टैंड तक शोभा यात्रा निकाली गई। शोबा यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्य दल, दौलांजी मठ का दल, एनसीसी कैडेट, गृहरक्षक बैंड तथा सराहां बाजार के मध्य स्थित तालाब में भगवान वामन देव की पालकी को नौका विहार भी करवाया गया।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी राजगढ़ राज कुमार, कार्यकारी उपमंडलाधिकारी पच्छाद प्रवीण कुमार, प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, मेला समिति के सरकारी एवम गैरसरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version