Read Time:2 Minute, 4 Second
कुल्लू 17 सितंबर। 2024
प्लान इंडिया गैर सरकारी संगठन की ओर से निरमंड ब्लॉक के गांव समेज में क्षतिग्रस्त हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए विभिन्न वस्तुएं तथा शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उप निदेशक समग्र शिक्षा सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि प्लान इंडिया द्वारा भेजी गई मदद में बच्चों के लिए किचन का पूरा सामान, वाटर फिल्टर , एक कंप्यूटर, 55 इंच का एलईडी तथा इस तरह का सामान और उसके साथ-साथ स्टेशनरी की आइटम्स आज पाठशाला को हैंड ओवर की गई कुल छह लाख रुपये की सामग्री मदद के रूप में प्रदान की गई है। 1 अगस्त की रात को समेज में भयंकर बाढ़ आने के कारण यहां का प्राथमिक पाठशाला भवन बाढ़ की भेंट चढ़ गया था, उसके पश्चात 15 दिनों तक यहां बच्चों की कोई भी कक्षा नहीं लग पाई थी। प्लान इंडिया ने गत वर्ष भी बाढ़ से आई त्रासदी के दौरान प्रभावितों की मदद की थी जिसमें उन्होंने 30 लाख तक के शिक्षण सामग्री प्रदान की थी प्लेन इंडिया के प्रमुख आसिफ ने इस वर्ष भी यहाँ के लोगों की परेशानी को देखते हुए यह मदद भेजी है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, स्थानीय पाठशाला की एसएमसी के प्रधान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसएमसी के प्रधान तथा बच्चों के माता-पिता सभी लोगों उपस्थित थे सभी ने प्लान इंडिया का आभार व्यक्त किया है।