0 0 lang="en-US"> कुल्लू: विकास कार्यों और योजनाओं पर समीक्षा बैठक, स्वच्छता अभियान का शुभारंभ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू: विकास कार्यों और योजनाओं पर समीक्षा बैठक, स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 54 Second

कुल्लू 17 सितंबर। 2024                                                                                                                                                                                                      जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में मंगलवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारीयों  की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की। इस दौरान विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को पूरा किया जाए। सभी खंड विकास अधिकारी को लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

नए भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन, ज्ञान केंद्रों में अखबारों और पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने के लिए, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण सामग्री तथा श्रम को 60:40 के अनुपात में करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास योजना का लाभ देने वाले जिले के लाभार्थियों को उपायुक्त द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। जिला में शमसी ग्राम पंचायत की तुलसी देवी, पुष्पा देवी, मशगां ग्राम पंचायत की विद्या देवी, शकुंतला देवी तथा तारा देवी ने योजना के अंतर्गत आवास का लाभ प्राप्त किया है। उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करते हुए यहाँ उपस्थित सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को खंड स्तर पर स्वयं सहायता समूहों को उद्यमिता के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए भी निर्देश दिए।  उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों को गिफ्ट पैक के रूप में बिक्री करने के लिए प्रोत्साहन देने के भी निर्देश दिए ताकि ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी मजबूत हो सके। उपायुक्त ने हिमइरा दुकानों तथा कैंटीन को प्रत्येक खंड स्तर पर स्थापित करने के लिए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि हाथीथान में वेसाइड एमेनिटी स्थापना  का प्रस्ताव बनाया जा रहा है जिसमें हिमइरा दुकान एवं कैंटीन का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को बाला योजना (बिल्डिंग एस ए लर्निंग एड) कार्यक्रम के अंतर्गत दीवारों पर शिक्षाप्रद चित्र तथा पेंटिंग करने के प्राक्कलन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उनके माध्यम से बच्चों में शिक्षा को रुचिपूर्ण बनाया जा सके। उपायुक्त ने अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में एक कम से कम एक विद्यालय को गोद लेकर उसका पेट्रन बनने तथा विद्यालय की बेहतरी के लिए आगे आने की भी बात कही।

बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डा जैवंती ने  किया इस दौरान सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी तथा जिला राजस्व अधिकारी गणेश , जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य  मौजूद रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version