मंदी के डर ने डुबाया: बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, रुपया नये निचले स्तर पर पहुंचा।बुधवार के कारोबार में बाजार की शुरुआत तेज नुकसान के साथ हुई है. पहले आधे घंटे में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा है. वहीं निफ्टी फिसल कर 16900 के नीचे आ गया है. कल रिजर्व बैंक अपनी क्रेडिट पॉलिसी के नतीजे जारी करेगा इससे पहले बाजार में आज दबाव बना हुआ है. बाजार को अनुमान है कि रिजर्व बैंक दरों में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है. हालांकि बाजार की नजरें आगे के संकेतों पर भी रहेगी. सुबह के कारोबार में ऑटो और फार्मा सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में नुकसान देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान सरकारी बैंकों में देखने को मिल रहा है.
नए निचले स्तरों पर पहुंचा रुपया
बढ़ती मंदी की आशंका के बीच फेडरल रिजर्व के द्वारा दरें बढ़ाने के अनुमान के साथ डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है और रुपया लगातार नए निचले स्तरों पर पहुंच रहा है. बुधवार को सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.93 के नए निचले स्तरों पर पहुंच गया है. पिछले सत्र में रुपया 81.57 के स्तर पर बंद हुआ था. फिलहाल डॉलर इंडेक्स 20 साल के उच्चतम स्तरों पर कारोबार कर रहा है, जिससे रुपये में दबाव बन गया है. फिलहाल 114 के रिकॉर्ड स्तरों से ऊपर बनी हुई है.
शुरुआती कारोबार में 600 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
वही निगेटिव संकेतों से बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स आज पहले घंटे में 56,498.72 के निचले स्तरों तक पहुंच गया. सेंसेक्स का पिछला बंद स्तर 57,107.52 का था. वहीं निफ्टी 17007 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 16,825.40 के निचले स्तरों तक पहुंच गया. ऑटो, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में नुकसान देखने को मिल रहा है. सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है.फेस्टिव सीजन में बेहतर सेल्स की उम्मीद से ऑटो सेक्टर में खरीद बनी हुई है. तेल कीमतों में गिरावट से ऑयल एंड गैस सेक्टर में करीब एक प्रतिशत की गिरावट है. http://dhunt.in/ChvTw?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”
मंदी के डर ने डुबाया: बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, रुपया नये निचले स्तर पर पहुंचा
Read Time:3 Minute, 13 Second