0 0 lang="en-US"> जन-जातीय योजना पर वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जन-जातीय योजना पर वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

9 सितंबर, 2024
अतिरिक्त सचिव जनजातीय विभाग भारत सरकार सुश्री आर.जया ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रधान मंत्री उन्नत योजना के संदर्भ में जनजातीय जिला किन्नौर के अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि इस योजना से जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा तथा समांवेशी विकास को बल मिलेगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी ने बताया कि इस योजना से जिला में समग्र शिक्षा के आधारभूत ढांचे में सुधार होगा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, पोषण अभियान, पारम्परिक उत्पादों में विपणन सुविधा, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं जैविक कृषि को सम्बल प्रदान होगा।
इसके अतिरिक्त होम स्टे योजना के माध्यम से जनजातीय जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढावा मिलेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा जिसके लिए भारत सरकार अनुदान प्रदान करेगी।
इस अवसर पर उपमण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल, जिला महाप्रबंधक उद्योग गुरू लाल नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version