0 0 lang="en-US"> 68-किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रो के युक्तिकरण पर बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

68-किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रो के युक्तिकरण पर बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 42 Second

 19 सितंबर, 2024

कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में राजनैतिक दलों से प्राप्त प्रस्ताव जिनमें वर्तमान मतदान केंद्र-28 मूरंग से नया मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोक्पा में खोलने बारे विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त वर्तमान मतदान केंद्र-29 ग्रामंग को राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्रामंग से बदल कर महिला मण्डल भवन ग्रामंग में स्थापित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
बैठक में वर्तमान मतदान केंद्र-91 टापरी से जनकपुरी के मतदाताओं के लिए जनकपुरी स्कूल में नया मतदान केंद्र खोलने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस राणा, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version