0 0 lang="en-US"> 27 सितंबर तक करना होगा लंबित बिजली बिलों का भुगतान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

27 सितंबर तक करना होगा लंबित बिजली बिलों का भुगतान

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 44 Second

मंडी, 21 सितम्बर। सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंडल संख्या-1 ई. नरेश ठाकुर उप-मंडल संख्या-मंडी के अंतर्गत आने वाले लोअर और अप्पर समखेतर, गोल पौढ़ी, हॉस्पिटल रोड, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, नर्सिंग होस्टल, जोनल हॉस्पिटल, सैण मोहल्ला, सैणमट, मीट मर्केट, मोती बाज़ार, नेशनल स्ट्रीट, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, बालकरूपी, खत्रीसभा, बंगला मोहल्ला, सेरी बाज़ार, महाजन बाज़ार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड, सुहड़ा मोहल्ला, रवि नगर, डीसी ऑफिस, भगवाहन मोहल्ला, चौबाटा बाजार, रामनगर, थनेहरा मोहल्ला, उप्पर व लोअर सन्यारड, अप्पर व लोअर मंगवाईं, पुलघराट, अप्पर व लोअर पड्डल, बस स्टैंड, मोतीपुर, कांगणी धार, महामृत्युंजय मंदिर, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर,  टारना हिल, जेल रोड, त्वाम्बडा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दो अम्ब, पंजेठी के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने सितम्बर महीने तक के लम्बित बिजली बिलों का भुगतान 27 सितम्बर तक कर दें। अन्यथा, उनके बिजली के कनेक्शन (मीटर) बिना किसी अतिरिक्त पत्राचार/सूचना के काट दिए जाएंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version