Read Time:1 Minute, 17 Second
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति से जिला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की गई है, जिसमें 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम में पाई गई लिपिकिए त्रुटियों तथा पाठशालाओं का दर्जा बढ़ने के फलस्वरूप उनके नामकरण में संशोधन किया है।
उन्होंने बताया कि 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 113 चिखड़ के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिखड़ को स्तरोन्नत होने के उपरांत राजकीय माध्यमिक पाठशाला चिखड़ किया गया है। इसी प्रकार 115 गुल्लो के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहघाट को स्तरोन्नत होने पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगाहघाट किया गया है।
उन्होंने बताया कि 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 113 चिखड़ के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिखड़ को स्तरोन्नत होने के उपरांत राजकीय माध्यमिक पाठशाला चिखड़ किया गया है। इसी प्रकार 115 गुल्लो के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहघाट को स्तरोन्नत होने पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगाहघाट किया गया है।