अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में कला केंद्र में बैठने की प्रबंध व्यवस्था करने संबंधी कमेटी की बैठक आज मुख्य संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कमेटी सुंदर सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में सर्किट हाउस कुल्लू में संपन्न हुई।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि इस बार दशहरे में गत वर्ष से अधिक बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने सभी सदस्यों तथा अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठने के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था करने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कला केंद्र को वाटरप्रूफ व्यवस्था से ढकने के निर्देश भी दिए ताकि वर्षा की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पड़े। उन्होंने कहा कि कलाकेंद्र की वॉटरप्रूफ करके यहां के ड्रेनेज व्यवस्था को भी सुचारु किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव में पारंपरिक अनाजों मोटे अनाज से बने हुए स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के खाद्य उत्पाद एवं व्यंजन, जैसे कि कोदरे के सिडू, कोदरे कि चाय, सलियारे की खीर इत्यादि के स्टॉल के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कुछ सीटों को आरक्षित कर टिकट व्यवस्था से दशहरा कमेटी को एक लाख से अधिक की आय सृजित हुई थी। इस बार इस व्यवस्था को और अच्छे तरीके से लागू किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने में कोई परेशानी न हो तथा उन्हें आवश्यकता के अनुसार अपनी सीटों पर ही चाय और स्नैक्स इत्यादि भी उपलब्ध हों जिससे वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
इस बैठक में उपायुक्त तोरूल एस रवीश, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, जिला राजस्व अधिकारी गणेश सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदी उपस्थित थे ।