0 0 lang="en-US"> “25 सितंबर को भून्तर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित, सब-स्टेशन ट्रांसफार्मर स्थानांतरण और रखरखाव कार्य के कारण” - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

“25 सितंबर को भून्तर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित, सब-स्टेशन ट्रांसफार्मर स्थानांतरण और रखरखाव कार्य के कारण”

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second
कुल्लू 23  सितम्बर
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने आज बताया की  सब-स्टेशन भून्तर यार्ड के 100 केo वीo स्टेशन ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने, पेड़ों को काटने से सम्बन्धित कार्य और सामान्य रख रखाव हेतू  11 केo वीo फीडर मौहल, शाट, भून्तर, हथिथान और 11 केo वीo फीडर बजौरा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, मौहल चौक,अंगोरा फार्म, ईण्डियन ऑयल, सब्जी मण्डी, संध्या पेलेस, नाग मंदिर का सारा ईलाका।
परला भून्तर, हाथिथान जिया पुल, छिरौढ नाला, धारा, भरेण, नरोगी, बिजली महादेव चौग, छियौर, शाट ।
मनीकर्ण चौक षमषी, तेगूवेहड़, जमोट, गदौरी, अप्पर मौहल पांगी कालोनी, शुरड ।
भून्तर बाजार, एयरपोर्ट, मेला गराउण्ड
तहसील बस स्टेण्ड फुट मार्केट सैनिक चौक, पोलिस स्टेशन भून्तर और सैनिक चौक, शुरड, परगाणू, भेंस नाला शाडाबाइ, कालीमाता मन्दिर में दिनाँक 25 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से सांय 05:00  बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version