नादौन 24 सितंबर। कृषि विभाग की आतमा परियोजना के तहत गठित खंड किसान सलाहकार समिति नादौन की बैठक मंगलवार को समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुनील दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खंड किसान सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने भाग लेकर किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर आतमा के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना, राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना और कई अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है और किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। सभी किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर साइकल-हल भी प्रदान किए जाएंगे। 2200 रुपये के इस हल पर 1100 रुपये की सब्सिडी सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा इसके प्रति आम किसानों को जागरुक करने के लिए नादौन, धनेटा और गलोड़ में जागरुकता शिविर लगाने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि इन जागरुकता शिविरों के अलावा गांव-गांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाने चाहिए। समिति के सदस्यों ने नादौन में पशु पालन विभाग का पॉलीक्लीनिक खोलने का सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक डॉ. राकेश धीमान, डॉ. राजेश शर्मा, विषय वाद विषेशज्ञ डॉ. अंकुश कुमार और रमेश चंद जरियाल, रमेश पराशर, जिला परिषद सदस्य आशीष डोगरा, बीडीसी सदस्य कंचन कुमारी, बनिता देवी, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह पठानिया, मीना कुमारी, पशु पालन अधिकारी डॉ. पंकज लखनपाल, बागबानी विकास अधिकारी डॉ. शिप्रा धरवाल, कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. अंशिता शर्मा, बीटीएम डॉ. नरेंद्र ठाकुर, नेहा भारद्वाज, अक्षय कुमार चड्ढा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
खंड किसान सलाहकार समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Read Time:3 Minute, 7 Second