0 0 lang="en-US"> WhatsApp से हो सकती है जासूसी भी, अपने दोस्त या पार्टनर पर नजर रखने का ये है शानदार तरीका - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

WhatsApp से हो सकती है जासूसी भी, अपने दोस्त या पार्टनर पर नजर रखने का ये है शानदार तरीका

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 2 Second

WhatsApp से हो सकती है जासूसी भी, अपने दोस्त या पार्टनर पर नजर रखने का ये है शानदार तरीका।आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर या दोस्त आपके साथ चीट कर रहा है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस ट्रिक के बारे में जानते हैं.WhatsApp Hidden Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आज हर यूजर करता है. यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में शामिल है. इसमें आसान और ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी लोकप्रियता की वजह है, लेकिन व्हाट्सऐप में कई हिडन फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में हर किसी को नहीं पता होता है.

आज हम आपको व्हाट्सऐप के ऐसे ही एक हिडेन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास पर नजर रख सकेंगे.

इस्तेमाल करें ये ट्रिक

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर या दोस्त आपके साथ चीट कर रहा है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस ट्रिक के बारे में जानते हैं.

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में अननोन सोर्सेज को इनेबल करें. इसके अलावा आपको Play Protect को डिजेबल करना पड़ेगा.
अब मोबाइल ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें.
आप जिसके मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, उस शख्स के फोन में mobile-tracker-free.com/ को ओपन करें.
ओपन हो जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करें.
अब आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक का मेल आएगा. लिंक पर क्लिक करके अकाउंट वेरिफाई कर लें.
अब लॉगिन करें. इसके बाद आपको एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको I Understood पर क्लिक करना पड़ेगा. यह इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करने के लिए होता है.
अब नीचे दिए गए Download Application पर क्लिक करें, क्योंकि यह APK ऐप है, इसलिए इसे आपको डाउनलोड में जाकर कंफीगर करना पड़ेगा.
सभी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा. अब ऐप ऑन करते ही आपको इसे यूज करने की वजह बतानी होगी. यहां आपको My Child, My Colleague और My Own Device का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको कोई एक विकल्प चुन लेना है.
इसके बाद सभी टर्म्स एंड कंडीशन को Allow करना पड़ेगा. यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस ऐप का नाम आपको WiFi दिखाई देगा. अब आपसे इस ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा. आप ओके पर क्लिक करके एप अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि इससे पार्टनर के फोन से इसके हट जाने पर उसे डाउट नहीं होगा.
आप यही ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें. यहां भी रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पहले जैसी ही होगी.
अब अपने पार्टनर से जुड़ी सारी जानकारी अपने स्मार्टफोन में देख पाएंगे. वह व्हाट्सऐप पर कितनी बार ऑनलाइन आया, फोन में कौन सी ऐप्स ओपन की हैं आप सब पर नज़र रख सकेंगे.

नोट: चूंकि यह आप प्ले स्टोर पर नहीं है, इसलिए हम इसके पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा नहीं करते है. अपनी जिम्मेदारी से अपने फोन में डाउनलोड करें.

http://dhunt.in/Ch10I?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version